बड़ाबाजार के कुछ एरिया को किया गया फिर से सिल

2 और नए मामले सामने आने के बाद पुलिस हुई सख्त

लोगों को हिदायत राशन करके रखें स्टोर

कोलकाता, समाज्ञा : पोस्ता थानांतर्गत शिव ठाकुर लेन, हंसपुकुरिया फर्स्ट लेन और हंसपुकुरिया सेकंड लेन के कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने इस एरिया को और अच्छी तरह से सिल कर दिया है। यानी बिना जरूरत के कोई भी बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि इसमें किसी को घबराने या डरने की बात नहीं है। पुलिस उनकी मदद के लिए हर वक़्त तत्पर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिव ठाकुर लेन, हंसपुकुरिया फर्स्ट लेन और हंसपुकुरिया सेकंड लेन में पहले ही १० कोरोना मरीज़ पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही इलाके को सिल करना जरूरी है।इसके बाद ही पोस्ता थाने की पुलिस ने इस इलाके को सिल कर दिया था। मगर कोरोना का संक्रमण नहीं रुका। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को इसी इलाके से दो और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस और ज्यादा सक्रिय हो गई। इसके बाद ही पुलिस ने इलाकों को और अच्छी तरह से सिल कर दिया ताकि लोगों की गतिविधियों को रोका जा सके। 

लोगों से अपील, बेवजह ना निकले घरों से, १० दिनों का राशन कर ले जमा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिल करने के बावजूद भी देखा गया कि लोग बेवजह और बहाने बनाकर घरों से निकल रहे है। जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। इस बाबत इलाके को और ज्यादा सिल करते हुए लोगों को माइकिंग कर घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उक्त इलाकों को सिल जर दिया जा रहा है। इसलिए राशन और जरूरत का सामान खरीदकर इकठ्ठा कर ले। घरों से बिना इमर्जेंसी बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। वहीं इलाके के लोग बाहर ना निकले इसके लिए इन इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस लोगों पर नजर रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *