मृतक के भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सास व ससुर फरार
हावड़ा : अतिरिक्त दहेज की मांग पर बेटे व बहू को बंद घर में जलाकर मार देने का सनसनीखेज मामला सामना आया है। मृतकों के नाम अमित बर्मन (27) और रश्मी बर्मन(22) है। पुलिस ने कहा कि मृतक अमित के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्य अभियुक्त पिता ओंकार प्रसाद बर्मन और मां कौशल्या बर्मन फरार हैं। यह घटना डोमजूड़ थाना अंतर्गत नॉर्थ मोड़ी दासपाड़ा में घटी। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले ओंकार के बड़े बेटे अमित बर्मन ने रश्मि से प्रेम विवाह किया था। अमित बड़ा बाजार में एक दुकान में काम करता था। अमित के दोनों भाई राकेश और रमेश भी एक ही परिवार में रहते थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही रश्मि पर उसके ससुर व सास मायके से अधिक पैसे लाने के लिए तंग किया करते थे। कभी रुपयों की डिमांड करते तो कभी कुछ सामान मंगवाते थे। जब उनकी मांग पूरी नहीं होती थी तब अमित व रश्मी के साथ मारपीट करके प्रताड़ित किया जाता था। पड़ोसियों के मुताबिक गुरुवार की रात को भी मायके से पैसे लाने के लिए दोनों पति-पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद रात करीब 12.30 बजे अमित व रश्मी की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो देखा कि एक कमरें में दोनों आग की लपटों से घिरे हुए हैं। लोगों ने उन्हें आनन-फानन में बचाया और हावड़ा जिला अस्पताल ले गये। शुक्रवार की सुबह दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं बेटे व बहू को अस्पताल में छोड़कर अभियुक्त सास व ससुर फरार हो गये। इधर मौत की खबर पर आक्रोशित पड़ोसियों ने गांजा कारोबारी राकेश और छोटे भाई रमेश को घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दोनों भाई राकेश और रमेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि ससुर ओंकार ने अपनी दो बेटियों को भी जलाकर मार दिया है। स्थानीय लोगों ने अभियुक्तों के लिए कठोर सजा की मांग की जो अपने बच्चों को पैसे के लिए जला देते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।