कोलकाता : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच बने रह सकते हैं। अमूमन ऐसी चर्चा चलती है कि सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं लेकिन शुक्रवार को जब सौरव गांगुली से टीम के हेड कोच के चुनाव के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि कोच को दोबारा नियुक्ति करने की आवश्यकता नहीं है। शास्त्री को कोच नियुक्त करने वाली एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को बोर्ड के लोकपाल डी.के.जैन ने हितों के टकराव में घसीटा था और ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही थीं कि अगर सीएसी का गठन अवैध घोषित होता है तो शास्त्री की कुर्सी छिन सकती है। इस बारे में सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इससे शास्त्री के चयन में कुछ समस्या आएगी। मैं हालांकि आश्वस्त नहीं हूं। लेकिन कोच का चुनाव तब भी हुआ था जब हितों का टकराव सुर्खियों में था।” वहीं गांगुली से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने बोर्ड का अध्यक्ष निर्धारित होने के बाद शास्त्री से बात की है तो गांगुली ने हंसते हुए कहा, “क्यों? अब उन्होंने क्या किया।” सौरव गांगुली के इस बयान के बाद स्पष्ट हो चला है कि कम से कम गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हैं रवि शास्त्री की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है। हालांकि यह बहुत हद तक लोकपाल के फैसले पर निर्भर करता है।
सौरव गांगुली ने दिए संकेत : रवि शास्त्री बने रह सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच
