स्पेशलाइज्ड डॉग स्क्वाड में शामिल किये जा सकते हैं ‘बेल्जियन शेफर्ड डॉग’

नवान्न के निकट डॉग स्क्वाड के निर्माणकार्य में आयी तेजी, इस वर्ष मिली और 1 करोड़ की राशि

18 बेल्जियन शेफर्ड डॉग मंगाने के लिए सीपी के पास भेजा जा चुका है आवेदन

बबीता माली
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की डॉग स्क्वाड के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए नवान्न के पास ही एक स्पेशलाइज्ड डॉग स्क्वाड बनाने योजना बनायी गयी थी और परियोजना पर कार्य पिछले साल से ही शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस साल 2020 में इस स्पेशलाइज्ड डॉग स्क्वाड के निर्माणकार्य में तेजी आयी है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले साल इस प्रोजेक्ट के लिए 1 करोड़ की राशि प्रदान की गयी थी। इस वर्ष और 1 करोड़ की राशि प्रदान की गयी है जिससे इस परियोजना को और ज्यादा ऊर्जा मिल गयी है तथा कार्य में तेजी आ गयी है। इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि इस डॉग स्क्वाड में बेल्जियन शेफर्ड डॉग को शामिल करने की योजना बनायी जा रही है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस डॉग स्क्वाड के लिए 12 डॉग हैदराबाद से खरीदे जा चुके हैं। जिनकी ट्रेनिंग कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में स्थित डॉग स्क्वाड में की जा रही है। इन 12 डॉग में 10 डॉग जमर्न शेफर्ड डॉग है जबकि 2 डॉग लैब्राडोर है। इन 12 डॉग को रखने के लिए स्पशलाज्ड डॉग स्क्वाड में कैनल भी बना दिये गये हैं। हालांकि और 18 बेल्जियन शेफर्ड डॉग को इस डॉग स्क्वाड में शामिल करने को लेकर एक प्रपोजल दे दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले भेजे गये प्रपोजल में इसका उल्लेख किया गया था क्योंकि 30 डॉग रखने की यहां प्राथमिक योजना थी और उसे दौरान केवल 12 डॉग खरीदने की मंजूरी दी गयी थी। लेकिन फिर से नये सिरे से इस बाबत एक प्रपोजल कोलकाता पुलिस के सीपी के पास भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही इन बेल्जियन शेफर्ड डॉग को खरीदने की कवायद शुरू होगी। जानकारी के अनुसारा कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वाड में केवल 1 बेल्जियन शेफर्ड डॉग है।

बेल्जियन शेफर्ड डॉग की विशेषताएं है काफी

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जर्मन शेफर्ड डॉग की तुलना में बेल्जियन शेफर्ड डॉग काफी शक्तिशाली होता है। वह किसी भी परिस्थिति में काम कर सकता है और काफी ऊर्जावान होता है। एक तरह से देखा जाये तो बेल्जियन शेफर्ड बहुत कर्मठ होता है। उससे कितने भी घंटें काम ले लिया जाये लेकिन वह थकता नहीं है। वह हमेशा चुस्त व दुरुस्त रहता है। मगर जमर्न शेफर्ड कुछ साल बाद मोटा हो जाता है लेकिन बेल्जियन शेफर्ड हमेशा एक ही काठी का होता है। हालांकि बेल्जियन शेफर्ड डॉग की कीमत जर्मन शेफर्ड से ज्यादा होती है। आजकल बेल्जियन शेफर्ड की कीमत 70-80 हजार के आसपास बतायी जा रही है जबकि जमर्न शेफर्ड डॉग की कीमत 30-40 हजार के आसपास होती है।

नये स्पेशलाइज्ड डॉग स्क्वाड आधुनिक सुविधाओं से लैस

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नये स्पेशलाइज्ड डॉग स्क्वाड आधुनिक सुविधाओं से लैस है। काजीपाड़ा रैम्प के नीचे काफी बड़ी जगह पर इस डॉग स्क्वाड की नींव रखी गयी है। इस डॉग स्क्वाड की संरचना बनकर तैयार है लेकिन पूरी तरह तैयार होने में इसे समय लगेगा सूत्रों की मानें तो पहले इस डॉग स्क्वाड के निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को दिया गया था लेकिन बाद में इसके निर्माण का जिम्मा वर्ष 2018 में बंगाल पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन को सौंपा गया था। वर्ष 2018-2019 में 1 करोड़ की राशि दी गयी था और 2019 में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इस डॉग स्क्वाड में स्वीमिंग पूल से लेकर मेडिकल यूनिट, डॉग कैनल और उनके ट्रेनर व जवानों के रहने की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *