किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें सही नहीं : दक्षिण कोरिया

सियोल : दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका देश इस बात को लेकर आश्वस्त है कि उत्तर कोरिया में कोई ‘‘असामान्य घटना’’ नहीं हुयी है और वहां के नेता किम जोंग उन का स्वास्थ्य खराब होने को लेकर चल रही अटकलें सही नहीं हैं।

दक्षिण कोरिया के एक मंत्री किम येओन-चुल ने रविवार को सियोल में एक बैठक में कहा कि दक्षिण कोरिया के पास “पर्याप्त खुफिया जानकारी है जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया में कोई ‘असामान्य घटनाक्रम’ नहीं हुआ है जिससे किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अटकलों का समर्थन मिलता हो।’’

किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं।

किम का स्वास्थ्य काफी महत्व रखता है क्योंकि विशेषज्ञों को मानना है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने से परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को कुछ अंतर-कोरियाई सहयोग परियोजनाओं को लेकर अपना प्रस्ताव दोहराया। इनमें कोरोना वायरस के मद्देनजर पृथक-वास अभियान शामिल है।

मून ने यह भी कहा कि वह परस्पर समृद्धि के लिए प्रयास करेंगे जो दोनों देशों के नेताओं के बीच विश्वास पर आधारित हो। सोमवार को, किम के साथ मून की पहली शिखर बैठक के दो साल पूरे हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *