घर पर अपनों के साथ बिताएं समय, रहे सुरक्षित :लक्ष्मी रतन शुक्ला

File Photo

उत्तर हावड़ा में जरूरतमंदों की हरसंभव की जा रही है मदद

हावड़ा, समाज्ञा : आगामी एक हफ्ता में लॉक डाउन की समय सीमा खत्म होने वाली है। इसके बावजूद कोरोना पीड़ितों की संख्या घटने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। देश के अन्य राज्यों की तरह पश्‍चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। यह देखते हुए यहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत सभी मंत्री व नेता अपने अपने स्तर पर लोगों को जागरूक और सतर्क करने में लगे हुए हैं।
उत्तर हावड़ा के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला विपदा की स्थिति में लोगों के लिए क्या कर रहे हैं, इस बारे में उनसे बात की गयी। खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री उत्तर हावड़ा के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्‍चिम बंगाल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस से लड़ने का कार्य जारी हैं। राज्य के मेडिकल स्टाफ और पुलिस बेहतर और सराहनीय कार्य कर रही हैं। उत्तर हावड़ा को लेकर लक्ष्मी रतन ने कहा कि यहां के सभी जरूरतमंदों की हर संभव प्रयास की जा रही है। वहीं जिन लोगों को कोर्णाक पीड़ित पाया गया है उनके परिवारों को लगातार भोजन पहुंचाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि केवल उत्तर हावड़ा ही नहीं हावड़ा के किसी भी इलाके में अगर किसी को जरूरत पड़ रही है तो जान पहचान के लोगों के माध्यम से उन तक मदद पहुंचाया जा रहा है। आगे मंत्री ने कहा कि यह समय हम सबको साथ मिलकर चलने का है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम सभी अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ समय बिताएं और सुरक्षित रहे। मंत्री ने लोगों से निवेदन की आंखें घर में रहकर  सादा भोजन करें और स्वस्थ रहें ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो और आपको घर से बाहर न जाना पड़े। फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस से लड़ने का एकमात्र तरीका है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से हावड़ा में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई हैं जिसमें उत्तर हावड़ा की रहने वाली एक महिला भी शामिल है।उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोनावायरस का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस (कोवड-19) से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 4,067 पहुंच गई है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 693 नए मामले सामने आए हैं। इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 292 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *