कोलकाता : कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री फंड का गठन किया है। इस फंड में सेंट जेवियर्स की तरफ से 1 दिन का वेतन अनुदान में दिया जा रहा है। सेंट जेवियर्स के कॉलेज के सभी प्रोफेसर, नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ ही कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षकों व नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री फंड में देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सेंट जेवियर्स एलुमनी एसोसिएशन की तरफ से भी मुख्यमंत्री फंड में दान दिया गया है। सेंट जेवियर्स के प्रिंसिपल रेवरन फादर डॉ. डॉमिनिक सैवियो एस. जे. और सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल के प्रिंसिपल रेवरल फादर डॉ. थैमासिन अरुलप्पन एस.जे. की तरफ से बताया जाता है कि सेंट जेवियर्स की तरफ से इस फंड में कुल 40 लाख रुपयों का अनुदान दिया गया। इसके साथ ही सेंट जेवियर्स के सभी फादर ने देश से इस वायरस को जल्द से जल्द दूर होने और संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री फंड में सेंट जेवियर्स ने दिया 40 लाख रुपये का अनुदान
