साल के शुरुआत में ही विगो ने मुझे कॉमेडी शो का जज बनने का मौका दिया
कोलकाता : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी मोनालिसा, रिएलिटी शो और टीवी सीरीज से जज की कुर्सी तक पहुंच गई हैं। मोनालिसा विगो वीडियो और वूट की पेशकश ‘विगो कॉमेडी की महासभा’ शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। यह शो 15 जनवरी से शुरू हो गया है। इस शो में उनके साथ लोकप्रिय कॉमेडियन पारितोष त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। विगो कॉमेडी महासभा में दिल्ली, लखनऊ, पटना और कोलकाता से चुने गए प्रतियोगी वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर रहे हैं। बता दें कि मोनालिसा ने बांग्ला फिल्मों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। यहां पर उन्होंने जबरदस्त बोल्ड सीन से पहचान बनाई। इसके बाद उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला, जहां पर भी उन्होंने बोल्डनेस का तड़का लगाया। उन्होंने बिग बॉस में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी। वहीं बिग बॉस से निकलते ही उनकी फैन फॉलोइंग में चार चांद लग गए। बिग बॉस के बाद उन्हें सीरियल ‘नजर’ में डायन के किरदार से जबरदस्त सफलता मिली। मोनालिसा डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 8 में पति के साथ नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने 17 जनवरी को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह भी मनाई है। एक कॉमेडी शो के जज के तौर पर मोनालिसा के अनुभव के बारे में जानने के लिए समाज्ञा की संवाददाता खुशबू सिंह ने मोनालिसा से बात की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश :
प्रश्न : आप विगो वीडियो से कब से जुड़ी हैं?
उत्तर : मैं विगो के साथ करीब एक वर्ष से काम कर रही हूं। ‘विगो कॉमेडी की महासभा’ शो में काम करने के बाद मेरी विगो के साथ दूसरी पारी शुरू हो गयी।
प्रश्न : कॉमेडी शो की मेजबानी करने का अनुभव कैसा है?
उत्तर : विगो के साथ जुड़ना मेरे लिए सुखद अनुभव है। विगो ने मुझे हमेशा अच्छे से रिप्रेसेंट किया है। आगे भी मौका मिला तो मैं विगो के साथ जरूर काम करूंगी। यह कॉमेडी शो भी काफी अच्छा चल रहा है। इसके एक मिलियन से अधिक फैन हो गए हैं। रही बात कॉमेडी शो की मेजबानी करने की तो कॅरियर में चढ़ाव के लिए हर तरह का अनुभव करना बहुत जरूरी होता है। वैसे भी मैं एक बार कॉमेडी शो में काम करना चाहती थी लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं शो की जज ही बन जाउंगी।
प्रश्न : विगो वीडियो कैसे युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहा है?
उत्तर : विगो वीडियो युवा प्रतिभाओं को एक मंच दे रहा है। युवा प्रतिभा जिन्हें कोई मंच नहीं मिलता है, विगो उन्हें प्लेटफॉर्म देकर उनकी प्रतिभा को निखार रहा है। आप शो के कंटेस्टेंट को देखेंगे तो पता चलेगा कैसे ये लोग एक मंझे हुए कॉमेडियन की तरह कॉमेडी करते हैं। मुझे खुद भी बहुत अच्छा लगता है जब अलग-अलग शहरों में जाकर युवा प्रतिभाओं को ढुंढ कर निकालना और उन्हें अपना नाम बनाने का मौका दिया।
प्रश्न : इस शो के बाद आपकी क्या योजनाएं हैं?
उत्तर : अभी तो मैं नजर की शुटिंग को लेकर बहुत व्यस्त हूं। रोज ही मेरा शूट रहता है। ‘विगो कॉमेडी की महासभा’ और नजर अभी तो यही दोनों ही मेरे प्राथमिकता की सूची में है। इनके अलावा बीच-बीच में नॉन फिक्शन शो में भी काम करती रहती हूं।
प्रश्न : क्या आप इस साल बॉलीवुड में कोई फिल्म कर रही हैं?
उत्तर : फिलहाल तो नहीं। हां कई जगहों पर बात चल रही है। कई चीजें लाइन-अप भी है। फिंगर क्रॉस्ड, कुछ अच्छा मिल जाए।
प्रश्न : भोजपुरी फिल्मों के कमबैक करने की कोई योजना?
उत्तर : नहीं, अभी तो नहीं। इस इंडस्ट्री में भी अब काफी बदलाव आ रहे हैं। वहां पर भी अच्छे विषयों पर भी फिल्में बननी शुरू हो गई हैं लेकिन अभी किसी भी प्रोजेक्ट पर बात नहीं चल रही है।
प्रश्न : समाज्ञा के पाठकों से क्या कहना चाहेंगी?
उत्तर : सबसे पहले मैं सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। सभी अपने जीवन में खुब तरक्की करें। और आप लोग भी विगो वीडियो के साथ जुड़ जाइये।