एनजेपी स्टेशन पर पथराव का आरोप, यात्रियों में दहशत का माहौल
यात्रियों की सुरक्षा पर उठा सवाल, आरपीएफ ने दर्ज की शिकायत
कोलकाता, समाज्ञा : पश्चिम बंगाल में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पर एक बार फिर हमला किया गया। गत सोमवार को मालदह जिले के कुमारगंज के बाद मंगलवार को एनजेपी (जलपाईगुड़ी) स्टेशन पर कांच के कमरों लक्ष्य कर पथराव किया गया है। लगातार दूसरे दिन एक ही घटना से स्वाभाविक रूप से वंदे भारत की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर जब एनजेपी से डाउन ट्रेन हावड़ा लौट रही थी तब मालदह स्टेशन पर रुकते ही ट्रेन के कमरे का शीशा टूटा दिखा। इस दिन, सी-3 और सी-6 कमरों पर पथराव किया गया था। हालांकि, यह हमला कब हुआ, यह पहले पता नहीं चल पाया। इसके बाद, मामले की जांच शुरू हुई। तब पता चला कि मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे से पहले अप एनजेपी जाने के दौरान ट्रेन पर पथराव किया गया। गंतव्य तक पहुंचने से पहले न्यू जलपाईगुड़ी रेल यार्ड इलाके में किसी ने ये पत्थर फेंके। बताया जा रहा है कि इस संबंध में आरपीएफ की समसी चौकी में शिकायत दर्ज करायी गयी है। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को वंदे भारत ट्रेन पर पहली बार पथराव किया गया था। इस दिन, शाम को जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा स्टेशन की तरफ आ रही थी तो कुमारगंज स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया गया। उपद्रवियों द्वारा पथराव से ट्रेन का शीशा टूट गया। हमले से यात्री दहशत में आ गए।