महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में आज नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी (वीबीए) ने राज्यव्यापी बंद बुलाया है। इस बंदी को मद्देनज़र रखते हुए महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन ने मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, थाने सहित कई जगहों को सुरक्षा के कड़ी इंतेजाम किया है और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए है। हालांकि पुणे में बंद का असर देखने को नहीं मिला है। वहां के हालात अब भी सामान्य है।
वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी (वीबीए) के संस्थापक प्रकाश अम्बेडकर ने कहा कि केंद्र सरकार जबरदस्ती इस कानून को लागू करना चाहती है, जिसकी वजह से पूरे देश मे अशांति का माहौल पैदा हो रहा है। साथ ही उन्होंने में बाकी के राजनीतिक दलों और संगठनों को भी इस बंदी के विरोध में शामिल होने की अपील की है।
सीएए और एनआरसी के विरोध में महाराष्ट्र बंद
