समाज्ञा के सुझाव पुस्तिका वितरण की पहल से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी : संजय बक्शी

समाज्ञा की ओर से छात्रों को नि:शुल्क सुझाव पुस्तिका वितरित

 पुस्तिका मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी

हावड़ा, समाज्ञा : समाज्ञा की ओर से शनिवार को विद्यासागर कोचिंग सेंटर के छात्रों को नि:शुल्क सुझाव पुस्तिका वितरित की गयी। इस मौके पर शिवपुर के बी. एस. साइडिंग रेलवे क्वॉर्टर में स्थित शिक्षा सदन स्कूल में सुझाव पुस्तिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कोलकाता के संजय बक्शी ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संजय बक्शी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद कक्षा 10 व 12 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित का गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय बक्शी ने सबसे पहले समाज्ञा के संपादक अनिल राय को इस नेक सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज्ञा इस तरह के सामाजिक कार्यों में हमेशा अपनी भागीदारी दर्ज कराता है।

शिक्षा के लिए समाज्ञा हर समय सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि यह नेकी का काम है जिसमें हम सब लोगों को सहयोग करना चाहिए। शिक्षा से जुड़े छोटे-छोटे कार्यक्रम दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देती है। संजय बक्शी ने कहा कि समाज्ञा और विद्यासागर कोचिंग सेंटर द्वारा किए गए इस प्रयास ने लड़कियों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क पुस्तक वितरण से जरुरतमंद छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी। वे अब आगे अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाएंगें।   संजय बक्शी ने कहा कि मेरे पिता भी एक शिक्षक थे, इसलिए मेरा परिवार शिक्षा से जुड़े कार्यों के लिए तत्पर रहता है। मैं भी तन-मन-धन से शिक्षा से जुड़े कार्यों के लिए समर्पित रहने का प्रयास करता रहता हूं और हमेशा रहूंगा। इसके बाद संजय बक्शी के हाथों से कोचिंग सेंटर के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को सुझाव पुस्तिका दिया गया। कार्यक्रम में करीब 200 विद्यार्थियों को पुस्तिका दिया गया। इस अवसर पर छात्रा और कोचिंग सेंटर के शिक्षकों ने समाज्ञा की पहल का स्वागत किया। सुझाव पुस्तिका मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गयी। कार्यक्रम में समाजसेवी श्यामा चरण कुंवर,  विद्यासागर कोचिंग सेंटर के प्रधान संचालक विद्यासागर राय, संचालक अमित तिवारी (सोनू मास्टर), शिक्षा सदन स्कूल के प्रधानाध्यापक तारकेश्‍वर प्रसाद, तारकेश्‍वर सिंह समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राज कुमार कुंवर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *