दुबई: जोफ्रा आर्चर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मनीष पांडे के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट पर 158 रन के स्कोर पर रोक दिया।आर्चर (25 रन पर एक विकेट), कार्तिक त्यागी (29 रन पर एक विकेट) और उनादकट (31 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों अधिकांश समय बड़े शॉट खेलने के लिए जूझना पड़ा। पांडे (54) और केन विलियमसन (12 गेंद में नाबाद 22) ने हालांकि अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम का स्कोर 160 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 62 रन जोड़ने में सफल रही। कप्तान डेविड वार्नर ने भी 48 रन की उम्दा पारी खेली।
वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था
वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद टीम की शुरुआत धीमी रही। वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ की जोड़ी शुरुआती तीन ओवर में छह ही रन बना सकी।वार्नर ने चौथे ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल पर पारी का पहला चौका जड़ा जबकि बेयरस्टॉ ने कार्तिक त्यागी का स्वागत स्क्वायर लेग पर छक्के के साथ किया। बेयरस्टॉ हालांकि अगली गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। बेयरस्टॉ ने 19 गेंद में एक छक्के से 16 रन बनाए।