मुंबई: हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें उन्होंने परिवार लगे सभी आरोपों का प्रतिउत्तर दिया। प्रेस्क्रिप्शन संबंधी आरोपों पर उन्होंने कहा कि 8 जून को रिया के जाने के बाद सुशांत काफी परेशान थे। ऐसी हालत में प्रियंका, जो कि खुद ये दवाइयां लेती थी, उन्होंने यही दवाइयां अपने भाई को सुझाई और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श करके उन्हें प्रेस्क्रिप्शन भी दिलवा दिया। मीडिया चैनलों का यह कहना कि सुशांत के परिवार को उनके डिप्रेशन का अंदाजा था, यह केवल उनके परिवार का नाम खराब करने का एक षड्यंत्र है। उन्होंने यह भी बताया कि 12 जून को उनकी बहन नीतू इसलिए लौट गई थी क्योंकि सुशांत की हालत में काफी सुधार था। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सुशांत के नाम कोई भी जीवन बीमा नहीं है और परिवार को अभी भी यकीन है कि सुशांत की मौत कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 14 अगस्त को हुई मौत के विषय में हुई जांच के बाद कई पक्ष सामने आए। पहले तो सारे उंगलियां रिया चक्रबर्ती और उनके परिवार पर उठ रही थी लेकिन हाल ही में रिया के दिए हुए बयानों और सुशांत के उनकी बहन के साथ चैट के खुलासे के बाद कई लोगों ने अभिनेता के परिवार पर भी प्रश्न उठाए जिसके जवाब में यह संवाददाता सम्मेलन रखा गया।
सीबीआई फिलहाल सुशांत से जुड़े कई लोगो से पूछताछ कर रही है। शोविक चक्रबर्ती, इंद्रजीत चक्रबर्ती, अभिनेता के चिकित्सक सुसान वॉकर, नीरज, केशव आदि कई लोगों को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था।