सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके पूरे देश को चौंका दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसको लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स घूम रही हैं। पुलिस को उनके घर से डिप्रेशन की दवाइयां मिलीं। हालांकि उनके पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी उनका बेटा डिप्रेशन में है। यह थोड़ी हैरान करने वाली बात है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत का 6 महीने से इलाज चल रहा था और उनकी बहन को भी इसकी जानकारी थी।
मुंबई पुलिस ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह और उनकी दो बहनों के ऑफिशल बयान दर्ज किए। पुलिस ने बताया कि परिवार को किसी पर शक नहीं है। उनके पिता ने अपने बयान में कहा कि सुशांत अक्सर ठीक न लगने की बात कही थी। हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि वह डिप्रेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है।