मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत का शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है। उन्हें अंतिम विदाई देते हुए उनके पिताजी और बहनें फफक कर रो पड़ीं। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार के साथ-साथ बॉलिवुड के कुछ सिलेब्रिटीज़ भी वहां मौजूद हैं, जिसमें रिया चक्रवर्ती, कृति सैनन, विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे शामिल हैं। विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई है।
इस बीच बारिश भी तेज हो गई मानो प्रकृति भी अपने आंसू बहा रही हो। चारों तरफ काले घने बादल छाए हैं और वहां आसपास फैन्स भीड़ भी खूब उमड़ी नजर आई। बारिश के कारण श्मशान के बाहर सड़क पर काफी जाम लगा है। तेज बारिश की वजह से पुलिस छाता लेकर मौके पर तैनात हैं और वहां पहले से मौजूद दो गाड़ियों के अलावा पुलिस की दो और गाड़ियां आ गई हैं। पुलिस फैन्स को अंदर जाने से रोक रही है। अपने इस चहेते कलाकार को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी श्मशान पहुंचे हैं। अर्जुन बिजलानी भी श्मशान के भीतर मौजूद हैं।





