पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां बृहस्पतिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं।
सुशांत की अस्थियां उनके पिता के के सिंह, बहन, बहनोई और परिवार के अन्य सदस्यों ने गंगा में प्रवाहित कर दीं।
गत रविवार को 34 वर्षीय सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि परिवार बिना किसी परेशानी के अपने गृहनगर पहुंच गया है।
उन्होंने लिखा, “कल ही अपने पटना स्थित घर पहुँच गए। जिन लोगों ने हमारे लिए प्रार्थना की, जिन्होंने मदद की, उनका धन्यवाद।’’
कीर्ति ने लिखा, “आज हम भाई की अस्थियों का विसर्जन करेंगे। मैं फिर से सभी से उसके लिए प्रार्थना करने और अपने दिलों में उससे जुड़ी यादों तथा मुहब्बत के साथ उसे विदा करने को कहना चाहूंगी। चलें, उसके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उसे प्यार और खुशी के साथ विदाई दें।’’
मुंबई पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि सुशांत अवसाद की दवा लिया करते थे।
मुंबई में पवन हंस शवदाह गृह में अभिनेता का अंतिम संस्कार परिवार के सदस्यों और फिल्म एवं टीवी उद्योग के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में किया गया था।
सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां गंगा में विसर्जित
