मुजफ्फरपुर (बिहार): यहां की एक अदालत में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसी बॉलीवुड हस्तियों पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई।सूत्रों ने बताया कि यहां के एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत के समक्ष यह शिकायत दर्ज कराई।मामले में कुछ अन्य फिल्म निर्माताओं के नाम भी सह-आरोपी के रूप में हैं।राजपूत के पिता के. के. सिंह और अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम गवाहों के रूप में लिये गये हैं।
रनौत ने सुशांत की मौत के बाद फिल्म उद्योग में भाई भतीजावाद के आरोप लगाये थे।पटना के रहने वाले राजपूत की 34 साल में मृत्यु से पूरे बिहार में शोक की लहर छा गई।टेलीविजन और फिल्मों में सफलता पाने वाले राजपूत की मौत से व्यथित होकर पटना के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में मंगलवार को 17 वर्षीय एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी।कदमकुआं पुलिस थाने के एसएचओ निशिकांत निशी ने कहा कि लड़की ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में लड़की की मां ने कहा कि उसकी बेटी बोर्ड परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन और अपने पंसदीदा अभिनेता राजपूत के बारे में खबर सुनकर उदास थी।