हावड़ा,समाज्ञा: फिर से हावड़ा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की मृत्यु रविवार की शाम करीब 6 बजे हावड़ा के एक निजी अस्पताल में हुयी। हावड़ा के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था।अस्पताल की ओर से उन्हें फोन कर कोरोना मृतक के बारे में जानकारी दी गयी। सूत्रों के अनुसार मृतक टिकियापाड़ा का रहने वाला था। पिछले बुधवार को उसे बुखार और खांसी सहित कई लक्षणों के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वह वहां इलाजरत था। इसके बाद रविवार की शाम को अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी।
हावड़ा में निजी अस्पताल में संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत
