संदिग्ध जेएमबी कार्यकर्ता को चेन्नई से कोलकाता पुलिस ने पकड़ा

कोलकाता, : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को चेन्नई से आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लिए काम करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कार्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्दवान के रहने वाले जेएमबी के इस सदस्य को चेन्नई के नीलांगराई इलाके में उसके ठिकाने से पुलिस पकड़ा गया। उसकी पहचान 35 वर्षीय असदुल्ला शेख ऊर्फ राजा के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया, ‘‘हमें इस बात की जानकारी मिली थी कि राजा चेन्नई में छिपा हुआ है । हमारे अधिकारियों ने छापेमारी की और उसे नीलांगराई इलाके से धर दबोचा । वह वहां किराये के एक घर में रहता था । राजा एजेएमबी का सक्रिय सदस्य है ।’’ अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके ट्रांजिट रिमांड के लिए उसे चेन्नई की एक अदालत में पेश किया जाएगा । अगस्त के आखिरी हफ्ते से अब तक कोलकाता पुलिस जेएमबी के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है । पुलिस ने 2018 में बोधगया धमाकों के सिलसिले में जेएमबी के एक शीर्ष सदस्य को बिहार से पिछले हफ्ते पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *