स्वामीजी के निवास पर आर्ट गैलरी का उदघाटन
कोलकाता , समाज्ञा : राज्य में प्रतिपक्ष दल के नेता सुवेंदु अधिकारी ने स्वामी विवेकानंदजी की 159 वीं जन्म जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धा अर्पण की. सुवेंदु अधिकारी बुधवार को
कोलकाता स्थित स्वामीजी के जन्म स्थान भवन पहुंचें. उन्होंने यहां स्वामीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. वे यहां आयोजित हुए विशेष पूजन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. भारत सरकार व रामकृष्ण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वामीजी के निवास भवन में नव निर्मित आर्ट गैलरी का भी उन्होंने उदघाटन किया.
इस दौरान राज्य भाजपा के महामंत्री व विधायक अग्निमित्रा पाल , राज्य युवामोर्चा के अध्यक्ष इंद्रनील खां, भाजपा उत्तर कोलकाता जिला के अध्यक्ष कल्याण चौबे सहित राज्य भाजपा के कार्यकर्ता भोला प्रसाद सोनकर भी प्रमुख रुप से इनके साथ थे. भवन सभागार में कुछ देर विश्राम करने के दौरान जब भोला प्रसाद सोनकर ने स्वामीजी की जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा तो सुवेंदु अधिकारी ने अपने हाथों से वहां उपस्थित लोगों में वितरित भी किया. शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि स्वामीजी का अर्थ ही सेवा है. उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरुरत है.उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्वामीजी के जन्मदिन पर भारत सरकार ने सेवा के कुछ संकल्प लिये है. जिसे सभी का साथ लेकर हमें पूरा करना है.कार्यक्रम के समपान के बाद उन्होंने एक जानकारी में बताया कि शिमला स्थित स्वामीजी के निवास पर सात दिवसीय कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रखा गया है.