स्वीडन के शाही जोड़े ने की मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली: दो दिसम्बर (भाषा स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार सुबह पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे शाही जोड़े का यहां राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने राजा गुस्ताफ और रानी सिल्विया की प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया का नयी दिल्ली स्थित ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए स्वागत किया।’’विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी राजा गुस्ताफ और रानी सिल्विया से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।राजा गुस्ताफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।शाही दंपति मुम्बई और उत्तराखंड भी जाएगा। उनका दिल्ली में जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति जाने का भी कार्यक्रम है।राजा गुस्ताफ की यह तीसरी भारत यात्रा है।राजा अपने देश के कारोबारियों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।अधिकारियों ने कहा, ‘‘ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।’’भारत और स्वीडन के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार 3.37 अरब डॉलर का था।विदेश मंत्रालय ने बताया था, ‘‘ भारत और स्वीडन के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं और लोकतंत्र, पारदर्शिता, स्वतंत्रता के अधिकार तथा कानून के शासन जैसे सिद्धांतों पर आधारित हैं। राजनीति, व्यापार, वैज्ञानिक और अकादमिक क्षेत्र में नियमित वार्ता ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान की है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *