टी20 विश्व कप में अभी काफी समय, वर्तमान पर ध्यान: रोहित

मुंबई : भारतीय टीम भले ही अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले प्रत्येक द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला को तैयारी के रूप में देख रही हो लेकिन उप कप्तान रोहित शर्मा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर अपनी रातों की नींद नहीं गंवा रहे जो अब भी 10 महीने दूर है। रोहित ने कहा कि उनका ध्यान वर्तमान पर है। भारत दो बार के विश्व टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज से यहां निर्णायक तीसरे और अंतिम मैच में भिड़ेगा और इसमें भी प्रतिष्ठित टी20 विश्व कप के लिए सही संयोजन हासिल करने प्रयास जारी रहेगा। रोहित ने तीसरे टी20 की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखिए, मैं लगातार यह कहते नहीं रहना चाहता कि हम (टी20) विश्व कप के लिए टीम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें अब भी काफी समय है। हमने सिर्फ श्रृंखला जीतने पर ध्यान लगाने की जरूरत है और आगे बढ़ते हुए इससे हम अच्छी स्थिति में रहेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम मैच जीतते रहे, मैदान पर सही चीजें करते रहे तो टीम का संयोजन अपने आप सही हो जाएगा।’’ रोहित ने बताया कि वह एक बार में एक श्रृंखला पर ध्यान क्यों दे रहे हैं।

रोहित ने कहा, ‘‘हम स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और इसके बाद श्रीलंका की टीम आएगी। इसके बाद हम न्यूजीलैंड जाएंगे और इसके बाद ध्यान लगाने के लिए काफी टी20 मैच हैं। अगर हम वर्तमान पर ध्यान लगाएंगे तो हमें काफी मदद मिलेगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमें यह देखने की जरूरत है कि हमें क्या गलतियां कर रहे हैं जिससे कि जब भी हम नए मुकाबले में उतरें तो हम अलग टीम नजर आएं।’’ रोहित इस बात से सहमत है कि भारत लक्ष्य का बचाव करने की तुलना में बाद में बल्लेबाजी करते हुए बेहतर टीम है जैसा कि मौजूदा श्रृंखला के पहले दो मैचों हैदराबाद (भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता) और तिरुवनंतपुरम (भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए हारा) में हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हां, पिछले कुछ समय में लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारा प्रदर्शन लक्ष्य देने की तुलना में बेहतर रहा है। हमने जो लक्ष्य दिया था वह अच्छा था लेकिन एक बार फिर हम नए संयोजन के साथ खेले।’’ रोहित ने हालांकि धीमे विकेट पर 171 रन के लक्ष्य को हासिल करने का श्रेय वेस्टइंडीज को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *