पूजा पर तनिष्क का ऐशानी कलेक्शन

  • बंगाल की महिलाओं का सम्मान

कोलकाता
ढाक की ताल और हर घर में बजाए जा रहे पूजो शंख गानों के साथ चारों ओर पूजो का माहौल छाया हुआ है। बंगाल के इस बहुप्रतीक्षित त्यौहार को मनाने के लिए भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रांड और टाटा परिवार का एक हिस्सा तनिष्क ने प्रस्तुत किया है अपना एक्सक्लूसिव पूजो कलेक्शन – ‘ऐशानी’। तनिष्क का यह सबसे नया कलेक्शन हर महिला में बसी शक्ति की कालातीत भावना को समर्पित है, शक्ति जिसका प्रतिनिधित्व मां दुर्गा के विभिन्न अवतारों में और ‘रीयल ऐशानीज़ ऑफ़ बंगाल’ द्वारा किया जाता है।
पूजो में जिनका सबसे अधिक महत्त्व होता है, जिनकी सुगंध से पूजो का आरंभ होता है, वह शिउली और काश, उन फूलों से प्रेरित होकर ऐशानी कलेक्शन बनाया गया है। साथ ही पूजो पंडालों की भव्यता का प्रभाव भी इस कलेक्शन पर देखा जा सकता है। अतुलनीय कारीगरी ऐशानी बाय तनिष्क की खासियत है, अलंकृत डिज़ाइन रूपांकनों और नाजुक फिलिग्री काम से सजाए गए, कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए हुए आभूषण इसमें प्रस्तुत किए गए हैं। नामचीन बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता के आईटीसी रॉयल बंगाल में आयोजित एक विशेष समारोह में कलेक्शन का अनावरण किया।
टाइटन कंपनी लिमिटेड तनिष्क के रीजनल बिज़नेस मैनेजर ईस्ट अलोक रंजन ने कहा कि यह कलेक्शन झूलन गोस्वामी, सहाना बाजपेयी, पारोमिता बनर्जी और मिमी चक्रवर्ती जैसी, हर स्थिति का सफलतापूर्वक सामना करने वाली, महिलाओं के प्रेरक सफर को सम्मानित कर रहा है।
पंडालों के भावपूर्ण माहौल से प्रेरित होकर बनाए गए फ्लोरल मोटिफ्स के साथ चोकर सेट, एडजस्टेबल टाई-हार, ट्विस्टेड वायरवर्क के कान इयररिंग्स और खूबसूरत इनेमल डिज़ाइन के कंगन – इस कलेक्शन के हर आभूषण में आधुनिकता और परंपरा का मिलाप पाया जाता है। उपभोक्ता सोने के मेकिंग चार्ज और डायमंड आभूषणों के मूल्य पर 20%* तक की छूट पा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *