कोलकाता: हावड़ा की एक 45 वर्षीय औरत पर बिजय कुमार यादव नामक एक टैक्सी चालक ने भाड़े के ऊपर विवाद के बाद हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर भवानीपुर मोटरसाइकिल पेट्रोल कॉप्स घटनास्थल पर पहुंची और महिला को बचाया एवं अपराधी को हिरासत में लिया। महिला को फिर उनके घर पहुंचाया गया।
घटना लगभग रात 12:45 की है, महिला जो कि एक बाजार सर्वेक्षक है, ने हास्टिंग्स क्षेत्र के पास चटर्जीहाट के लिए एक टैक्सी ली। आधा किलोमीटर चलने के बाद महिला यात्री एवं टैक्सी चालक के बीच में भाड़े को लेकर विवाद शुरू हो गया। यात्री ने कहा कि यह उनका रोज का मार्ग है और वह रोज जैसे ही आज भी 30 रुपए ही देंगी किन्तु चालक ने उनसे 500 रुपए की मांग की। झगड़े के बीच चालक ने कहा कि वह भवानीपुर का है और महिला को भी वहीं अपने गैरेज में ले जाएगा और उसने गाड़ी घुमानी शुरू कर दी। डर से महिला ने चालक के हाथ नोंच लिए जिसके बाद चालक ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। महिला की चीख सुनकर पास से गुजर रहे एक आदमी ने पुलिस को बताया और अंत में उड़ियापाड़ा में पुलिस ने गाड़ी को रोका। चालक के अनुसार उसने पहले ही महिला को दाम के विषय में बताया था। बिजय कुमार यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 509 के अनुसार केस दर्ज हुआ है।