नयी दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल करने वाली टीसीएस दूसरी कंपनी है।सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी आई। इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।बीएसई में कंपनी का शेयर 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,442.80 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,439.80 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,14,606.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी टीसीएस
