भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर जांच की संख्या 26,685 हुई-स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 26,685 हो गई है और देश में अब तक लगभग 3.7 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 8.60 प्रतिशत रह गई है।

टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर ध्यान केंद्रित
मंत्रालय ने कहा कि भारत संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ‘‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’’ यानी जांच, रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और संक्रमित लोगों के उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।इसने कहा कि संक्रमण के प्रसार को सीमित करने में पहले कदम के रूप में समय पर रोगियों की पहचान, रोगियों को समय पर पृथक-वास में भेजने, प्रभावी उपचार और जांच संख्या में वृद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

24.04 लाख लोग कोरोना वायरस को दे चुके है मात
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों की संख्या अब 24.04 लाख हो गई है और महामारी से उबरने की दर 75.92 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही मृत्युदर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई है।इसने कहा कि रोजाना जांच संख्या में तेज वृद्धि के भारत के संकल्प के चलते अब तक 3,68,27,520 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,524 तक पहुंच गई
मंत्रालय ने कहा सोमवार को 9,25,383 नमूनों की जांच के साथ ही प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की संख्या तेजी से बढ़कर 26,685 हो गई है।इसने कहा कि पुणे में एक प्रयोगशाला से शुरुआत के साथ देश में अब कोविड-19 की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,524 तक पहुंच गई है। इनमें से 986 प्रयोगशाला सरकारी और 538 निजी प्रयोगशाला हैं।देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 7,04,348 उपचाराधीन मामले हैं जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *