हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे उपयुक्त समय था : पांडे

दुबई: अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शीर्ष क्रम की नाकामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के मध्यक्रम के लिये अपनी क्षमता दिखाने का यह उपयुक्त समय था और उन्हें खुशी है कि वह एक अच्छी पारी खेलने में सफल रहे जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।

सनराइजर्स को शीर्ष क्रम में कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ से अच्छी शुरुआत मिल रही थी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उसके मध्यक्रम को असली परीक्षा से नहीं गुजरना पड़ा था। रॉयल्स के खिलाफ हालांकि वार्नर और बेयरस्टॉ दोनों जल्दी आउट हो गये जिसके पांडे (नाबाद 83) ने विजय शंकर (नाबाद 52) के साथ मिलकर 140 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलायी।

अपनी शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच बने पांडे ने कहा कि हमारी टीम के मध्यक्रम को लेकर काफी बातें की जा रही थी। यह हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे उपयुक्त समय था। मैंने (टीम मेंटर वीवीएस) लक्ष्मण सर और कोच से बात की। मैं बहुत नहीं सोचना चाहता था और सही तरह से अपने शॉट खेलना चाहता था।

पांडे आईपीएल में सबसे पहला शतक लगाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में दो अर्धशतक बनाये लेकिन चार अवसरों पर दोहरे अंक में पहुंचने में भी नाकाम रहे। इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ समय से एक अच्छी पारी का इंतजार था।

उन्होंने कहा कि हमने शुरू में ही दो अच्छे बल्लेबाज गंवा दिये थे। लेकिन किसी ने कहा कि यह हमारे पास टीम को मैच जितवाने का मौका है। मुझे लंबे समय से इसका इंतजार था। जोफ्रा (आर्चर) अगर तीसरा ओवर करता तो हम उसे संभलकर खेलते। हमने दो लेग स्पिनरों और भारतीय तेज गेंदबाजों को निशाना बनाने की रणनीति बनायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *