कोरोना से लड़ने में पूरे निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका

कोलकाता, समाज्ञा :  देश के विभिन्न इलाकों में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सामानों की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए पूर्व रेलवे फ्रेट ट्रेनों का परिचालन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर लगातार कर रहा है। पूरे के ट्रेनों में खाद्य पदार्थ, चीनी, उर्वरक, सीमेंट, पत्थर, पेट्रोलियम उत्पाद आदि की ढुलाई की जा रही है। गुरूवार को पूरे ने कुल 160 फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया जिनमें 35 रेक कोयला और खनिज पदार्थ, 17 रेक कंटेनर, 8 रेक चावल, 8 रेक उर्वरक, 1 रेक चीनी, 1 रेक नमक, 4 रेक स्टिल, 15 रेक सीमेंट, 3 रेक क्लींकर, 11 रेक पत्थर, 1 रेक खाने का तेल, 4 रेक पीओएल, 3 रेक रेलवे मेटेरियल कंसाइनमेंट, 8 रेक पार्सल शामिल है। इसके साथ ही 41 खाली रेकों को भी विभिन्न स्थानों पर सामानों की ढुलाई के लिए भेजा गया। सभी स्थानों पर साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, पानी, साबुन और सैनिटाईजर को पूरी मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है। औरंगाबाद की घटना से सबक लेते हूए पूरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि लगातार पार्सल और गुड्स ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसलिए सभी से निवेदन किया जा रहा है कि वे रेलवे ट्रैक पर ना चले। इसकी वजह से दुर्घटनाएं घट सकती हैं। रेलवे ट्रैक को पार करना दंडनिय अपराध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *