दिल्ली: मंगलवार को चल रही सरकार और करीब 30 किसान संगठनों के प्रमुख के बीच विचार विमर्श पर विश्वास जताते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि इस बैठक के बाद अवश्य कोई समाधान निकलेगा। विज्ञान भवन में चल रही इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और पंजाब के एमपी और इंडस्ट्री राज्य सांसद सन प्रकाश ने हिस्सा लिया।
तोमर ने संपादकों से कहा कि हम समस्या के हाल के लिए विचार विमर्श करने को तैयार हैं, देखते हैं। आगे उन्होंने बताया कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद सरकार उनके समस्या को हल करेगी। बैठक से घंटो पहले भी किसानों के चल रहे आंदोलन पर केंद्र मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, तोमर, गोयल, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने लंबी चर्चा की।
विपक्षी दलों ने भी केंद्र पर दबाव बनाए रखते हुए सरकार से किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों की इज्जत रखने और नियमों को हटाने की मांग की है। जहां एक ओर किसानों का मानना है कि नए नियम उनसे एमएसपी का अधिकार छीनकर उन्हें बड़े कंपनियों की रहमत पर जीने को विवश कर देंगे तो वहीं सरकार अपने पक्ष पर अटल है कि यह नए नियम किसानों को अपनी जीविका बेहतर करने का अवसर देंगे।