कोलकाता: अशोकनगर थानांतर्गत इलाके में एक 19 वर्षीय थियेटर अभिनेत्री के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। किन्तु युवती ने आरोपी का डटकर सामना किया एवं उसे जेल में भर्ती भी करवाया।
घटना रविवार रात 9:45 की है जब महिला ड्रामा अभ्यास से अपने घर कालाबाड़ी लौट रही थी तभी अशोकनगर के चौरिंघी इलाके में 40 वर्षीय अमिया दास ने युवती की और अश्लील इशारे किए। युवती से कोई प्रतिउत्तर ना मिलने पर उसने उसे गलत ढंग से छू कर भागने और उसका बस्ता छीनने का प्रयास किया किन्तु महिला ने उसे पकड़ लिया और दोनों के बीच खींचातानी शुरू हो गई। इसी बीच उस क्षेत्र के लोग वहां जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया।
महिला ने पुलिस के साथ आरोपी को थाने पहुंचाया एवं शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी पर धारा 354 और 509 के चार्ज लगाए गए हैं।
थियेटर अभिनेत्री ने दिखाई हिम्मत, छेड़खानी करने वाले को कराई जेल
