कोलकाता: केंद्र की आर्थिक नीतियों के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया था,जिसका बंगाल में भी असर देखने को मिला । जिसे लागू कराने के लिए बंद के समर्थकों ने यहां की जीविका को काफी प्रभावित किया। रेल सुविधाओं में बाधा डाली गई, नेशनल हाईवे को बंद करवाया गया। बंध का समर्थन कर रहे व्यापार संघ के लोगों ने ना केवल जबरन दुकानों को बंद करवाया बल्कि दुकानों ने लूट- पाट मचा दी। इस्पलानेड, न्यू टाउन, उल्यूबेरिया के कई दुकान अस्त- व्यस्त हो गए। कूचबिहार में समर्थकों ने एक एनएसबीटीसी बस को बर्बाद कर दिया।
इस्पलानेड के रेल सेवाओं में बाधा डाली गई। मध्यमग्राम स्टेशन पर यात्रियों पर पत्थर फेंके गए। रेलवे के भी कई सामानों को नष्ट कर दिया गया। सीपीएम नेता सीजन चक्रबर्ती ने जादवपुर स्टेशन में बंध का नेतृत्व किया। कई इलाकों में यातायात रोकने के लिए गाड़ियों के चक्के जलाए गए। दुर्गापुर क्षेत्र के वाहन चालकों को गाड़ियों से बाहर निकाल दिया गया। बंद के कारण पुलिस ओर समर्थकों में भी झड़प देखी गई। बैरकपुर इलाके में समर्थकों द्वारा दुकानों ओर बैंक शाखाओं को बंद करने के प्रयास में पुलिस के बाधा डालने के कारण दोनों ओर से लड़ाई भी हुई।
बंगाल में आज बंद के दौरान तोड़फोड़ और गुंडागर्दी की खबरें आयी
