धारावाहिक कसौटी जिंदगी से अपने कॅरियर की शुरूआत करने वाले अभिनव कपूर का जन्म मुबंई में हुआ है। अभिनव ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है। अभिनव की शादी 2015 में सुरभि ग्रोवर से हुई। इन दिनों अभिनव दिल ही तो है और डेटिंग स्यापा में काम कर रहे हैं। दोनों प्रोजेक्ट युवाओं के जीवन पर आधारित है। डेटिंग स्यापा में अपने किरदार के लिए अभिनव ने काफी शारीरिक बदलाव किए है और काफी कड़ी मेहनत की है। अभिनव कपूर से समाज्ञा की संवाददाता अंकिता यादव से हुई खास बातचीत के प्रमुख अंश।
प्रश्न : ’दिल ही तो है’ में आपका किरदार क्या है?
उत्तर : इस वेब सीरीज में मैं अमन रस्तोगी का किरादार निभा रहा हूं। वह परिवार का दामाद है और घर में सबसे अधिक सकरात्मक सोच रखने वाला सदस्य है। परिवार जितने उतार-चढ़ाव और समस्याओँ से गुजरता है, उन सभी परेशानियों को अमन बड़ी सूझ-बूझ के साथ हल करता है।
प्रश्न : इस किरदार के लिए आपने कुछ शारीरिक बदलाव किया है। कितनी मेहनत करनी पड़ी?
उत्तर : हां, मैंने अमन के किरादार के लिए बॉडी बनाई है। इसके लिए मैं 6 महीने तक डाइट पर था और वर्कआउट किया। मेरी डाइट में सिर्फ उबला खाना होता था। मैं मसाले वाले खाने को हाथ भी नहीं लगता था। एक तरह से मैं मरीजों वाला खाना खाता था (हंसते हुए)। मैंने अभी भी कसरत करना नहीं छोड़ा है।
प्रश्न : ’डेटिंग स्यापा’ के बारे में बताइए?
उत्तर : ’कॉन्टेंट का कीड़ा’ हमारा एक नया यूट्यूब चैनल है। इसपर युवाओं पर आधारित शो ’डेटिंग स्यापा’ का प्रसारण किया जाता है। इसके माध्यम से यह दर्शाया गया है कि वास्तव में जो चीजें दिखती हैं वैसी होती नहीं है। आजकल कई डेटिंग साइट आ गई हैं और युवा उन साइट के जरिए अपना डेट तलाश करते हैं। अभी हमारा यह शो स्ट्रीम कर रहा है, जो प्रत्येक गुरूवार को प्रसारित होता है।
प्रश्न : आप पिछले 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अब तक इंडस्ट्री में कितना बदलाव आया है?
उत्तर : इंडस्ट्री में कुछ खास बदलाव नहीं आया है। मैं जब 18 साल का था तब से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। जिन लोगों के साथ पहले काम करता था आज भी वो लोग मेरे साथ हैं। फिर भी कई चीजें ऐसी हैं जो बदलती रहती है। जैसे नई-नई तकनीकि लाइट्स, कैमरे आ गये हैं। इसके साथ ही बहुत से नये लोग भी इंडस्ट्री में आये हैं। उनके आने से विचारों में बदलाव हुए हैं। समय के बदलने के साथ-साथ चीजें भी अपने आप बदलने लगती हैं। शूटिंग का तरीका और कैमरे का एंगल जैसी कुछ चीजें बदल गई हैं जो पहले से बेहतर हो गयी हैं।
प्रश्न : किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं?
उत्तर : जी नहीं, फिलहाल डेटिंग स्यापा और दिल ही तो है, के अलावा मैं किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहा हूं।
प्रश्न : आपका कोई ड्रीम रोल?
उत्तर : अभी तक तो किसी ड्रीम रोल के बारे में नहीं सोचा है। मैं आमिर खान का बहुत बड़ा फैन हूं। भविष्य में कभी उनके साथ काम करने का मौका मिला तो वो मेरा ड्रीम रोल होगा।