तिरुवनंतपुरमः दुनिया में दहशत की वजह बने कोरोना वायरस से भारत में पीड़ित तीसरे शख्स की पुष्टि हुई है। यह मरीज केरल का है और हाल ही में चीन के वुहान शहर से लौटा था। करॉना से पीड़ित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है। इस बीच करॉना वायरस के केरल में तीन मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
केरल की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने बताया कि मरीज का कांजनगाड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि मरीज हाल ही में वुहान से लौटा था। इस बीच केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी करॉना वायरस की जांच जारी है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में 29 नमूनों की जांच की गई है जिसमें सभी नगेटिव पाए गए हैं।