कोलकाता, समाज्ञा : तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मीडिया संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार का 21 जुलाई की जनसभा पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है। उन्होंने बताया कि शहर में पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम विभिन्न जिलों से लोग पहुंच चुके हैं। पिछला जनसभा 2022 को हुआ था, जिसने 2019, 2018 का रिकॉर्ड तोड़ा और इस बार 2022 का रिकॉर्ड टूटने वाला है। वहीं, मणिपुर में चल रही हिंसा कि कड़ी निंदा करते हुए अभिषेक ने कहा, स्वाधीन भारत में इस तरह की घटना का होना शर्मनाक है। मनीपुर में जो डबल इंजन सरकार है, वह क्या कर रही है? केंद्र सरकार की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से जो हिंसा चल रही है, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। केंद्र सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं ली गई है। उन्होंने कहा, बीजेपी को अभी सब कुछ छोड़कर, मणिपुर में शांति कैसे बनाया जाए, इस बारे में सोचना चाहिए।
21 जुलाई की इस बार की जनसभा तोड़ेगी पुराने सभी रिकॉर्ड – अभिषेक बनर्जी
