बेटे की हत्या करने की भी धमकी देने का आरोप
हावड़ा : बीजेपी करने पर विश्वजीत दे नामक एक पूर्व सेना के जवान को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि उसके दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले इकलौते बेटे की हत्या करने की भी धमकी दी गई है। घटना हावड़ा थाना अंतर्गत बोटेनिकल गार्डेन इलाके की है। पूर्व जवान ने घटना का आरोप तृणमूल कार्यकर्ता पर लगाया है। विश्वजीत दे के अनुसार, गत शुक्रवार को घर के सामने रखे उसकी बाइक को किसी ने आग के हवाले कर दिया। बाइक को जलते देख स्थानीय लोगों ने विश्वजीत को घर से बाहर बुलाया जिसके बाद सबने मिलकर बालु और पानी की मदद से आग को बुझाया। इसके बाद जब वह घर में जाने लगा तो दरवाजे पर एक पोस्टर चिपका देखा। पोस्टर पर लिखा हुआ था कि उसने जिस व्यक्ति को फ्लैट किराए पर दिया है यदि उसे तुरंत बाहर नहीं निकाला तो वह अपने बेटे की जान से हाथ धो बैठेगा। पोस्टर के अंत में प्रेषक के तौर पर टीएमसी लिखा गया था। घटना से भयभीत पूर्व सैनिक का दावा है कि उसके किरायेदार को लेकर धमकी देने के बावजूद असली मकसद उसे भाजपा करने से डराना है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने ऐसा किया है। उन्होंने बी. गार्डेन थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
इधर राज्य के सहकारिता मंत्री और हावड़ा सदर के अध्यक्ष अरूप रॉय ने कहा कि यह भाजपा का काम है। इस घटना से तृणमूल कार्यकर्ताओं का कोई लेना-देना नहीं है। ऐसा वे प्रचार करने के लिए कर रहे हैं। पुलिस घटना की जांच करेगी और दोषियों को दंडित करेगी।