कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के पेट्रापोल में सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करते बांग्लादेश के तीन किशोरों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के सैनिकों ने मंगलवार को पेट्रापोल पर एकीकृत सीमा चौकी पर नियमित गश्त के दौरान तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में बांग्लादेश से भारत की ओर आते देखा, जो अवैध रूप से भारत में घुसना चाह रहे थे।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें पेट्रापोल में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण की बाड़ परिधि को पार करते समय पकड़ लिया गया।अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के खुलना जिले के एक गांव से ताल्लुक रखने का दावा करने वाले किशोरों को पेट्रापोल में पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है।
सीमा पार कर भारत में घुसने का प्रयास करते बांग्लादेश के तीन किशोरों को बीएसएफ ने पकड़ा
