कोलकाता : बंगाल में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के तीन और मामले सामने आए। हाल ही में, लंदन से लौटे कोरोना से संक्रमित युवक के परिवार के तीन अन्य सदस्यों में भी कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ बंगाल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस वायरस से संक्रमित लोगों में युवक के पिता, माता और नैकरानी शामिल है। तीनों कोलकाता के बल्लीगंज के निवासी हैं और वर्तमान में बेलेघाटा आईडी में भर्ती है। एक ही दिन में 3 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में लंदन से कोलकाता लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह युवक 13 मार्च को लंदन से दिल्ली होते हुए कोलकाता आया था। कोलकाता में बालीगंज निवासी 22 वर्षीय युवक 13 मार्च को लंदन से लौटने के बाद घर में आइसोलेशन में था। 16 मार्च को उसमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे थे। इसके अगले दिन यानी 17 मार्च को उसे बेलेघाटा आइडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये संक्रमित युवक 11 सदस्यों के एक संयुक्त परिवार में रहता है। सभी परिजनों को कोलकाता के राजारहाट स्थित चितरंजन कैंसर अस्पताल में क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्णय लिया गया है।
कोलकाता में तीन और मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई सात
