File Photo
अभियुक्त पड़ोसी को लोगों ने पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस
घर के सामने बरामदे में बच्चों के खेलने से अभियुक्त पड़ोसी होता था परेशान, उठाया हिंसक और घृणित कदम
कोलकाता, समाज्ञा : बड़ाबाजार थानांतर्गत एन एस रोड, नंदराम मार्केट के निकट कोरोना वायरस के बीच ही एक नृशंस और दिल दहलाने वाली घटना घटी। अभियुक्त पड़ोसी ने घर के सामने खेल रहे तीन मासूम बच्चों को 5वें तल्ले से नीचे फेंक दिया जिससे एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं 5 साल का बच्चा अस्पताल में इलाजरत है जबकि 8 साल का बच्चा किसी तरह रेलिंग से झूलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने सहित आसपास के थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही डीडी की होमीसाइड शाखा की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दूसरी तरफ अभियुक्त पड़ोसी शिव कुमार गुप्ता (50) की स्थानीय लोगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्त को थाने ले जाने लगी तो लोग अभियुक्त को पुलिस से छीनकर पीटने की कोशिश करने लगे। इसके कारण पूरे इलाके में तनाव फैल गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस अभियुक्त को थाने ले गई।