फ्रेंडशिप डे पर टाइगर-दिशा की डेट
एक ही गाड़ी में पहुंचे दिशा और टाइगर

रिलेशनशिप में होने की बात को खारिज कर एक-दूसरे को क्लोज फ्रेंड बताने वाले टाइगर और दिशा बांद्रा स्थित बस्तियन रेस्ट्रॉन्ट पहुंचे थे, जहां इन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है।
पपराजी से नहीं हुए परेशान

दिशा और टाइगर इससे परेशान होने की जगह हमेशा की तरह मुस्कुराते दिखे।
टाइगर का कैजुअल लुक

इस दौरान जींस और लॉन्ग स्लीव्स की टी-शर्ट पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने वाइट स्नीकर्स पहने थे।
दिशा की प्यारी फ्लोरल ड्रेस
