मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर पुलिस की कड़ी व्यवस्था

  • बॉडी गार्ड लाइंस में हुई उच्च स्तरीय बैठक, पुख्ता की गयी सुरक्षा
  • 4 हजार अतिरिक्त पुलिस रहेगी तैनात
  • पीएम को ना दिखाया जाये काला पताका, केंद्रीय खुफिया विभाग भी है अलर्ट

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार से दो दिवसीय दौरे को लेकर पुलिस की तरफ से कड़ी व्यवस्था की गयी है। जल, थल और नभ से निगरानी रखी जायेगी। लालबाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को बॉडी गार्ड लाइंस में पुलिस कमिश्‍नर ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर उच्च स्तरीय बैठक की।
पीएम की सुरक्षा के लिए महानगर में 4 हजार अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है जो हर जगह से निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही कोलकाता में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। सूत्रों ने बताया कि एअरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से ही कोलकाता में आयेंगे। मगर अंतिम समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
लालबाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक तौर पर जिन रूट से नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उन रूटों को चिहि्नत कर लिया गया है और उन रूटों पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गयी है। गंगा घाटों पर भी पुलिस की व्यवस्था रहेगी।
सूत्रों का कहना है कि संभवत: प्रधानमंत्री मिलेनियम पार्क से ही नदी मार्ग से बेलूड़ मठ के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।
इस बाबत वहां भी कोलकाता पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर ली गयी है।
केंद्रीय खुफिया विभाग कोलकाता पुलिस से समन्वय बनाकर कर रही है कार्य
केंद्रीय खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां किसी भी अप्रिय घटना या परिस्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए कड़े इंतजाम कर लिये गये हैं। चूंकि कोलकाता में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम है, इस बाबत कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। केंद्रीय खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय दौरे को लेकर कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं। इस दौरे में मुख्य तौर पर इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री को कोई काला पताका ना दिखाया जाये और ना ही उनका कोई विरोध करने के लिए सामने आ सके। दरअसल, अभी यहां की परिस्थिति थोड़ी अलग है। इसके अलावा पहले से ही कई संगठनों ने विरोध जताने का ऐलान कर दिया है। इस बाबत इन जगहों पर जहां -जहां ये संगठन विरोध जता सकते हैं, उन इलाकों व जगहों पर केेंद्रीय खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे और हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *