कोलकाता : एक घटना घटी है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। इसे लेकर राजनीति न करें। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिकियापाड़ा घटना में बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की कड़ी निंदा की। इस दिन, राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने भाजपा समेत विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि मदद करने के बजाय कोरोना का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने विपक्षियों को गिद्ध करार देते हुए कहा कि वे गिद्धों की तरह बैठे हैं, कब कौन मरेगा और वे लूट कर खाएंगे। एक छोटी सी घटना हुई, इसे लेकर इतनी राजनीति करने की क्या जरुरत है? पुलिस अपना काम कर रही है। वे सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन, इसे लेकर राजनीति करना बंद करें।
टिकियापाड़ा पुलिस हमला : एक घटना को लेकर इतना विवाद क्यों? : ममता बनर्जी
