कोलकाता:तृणमूल सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां दुर्गा अष्टमी के मौके पर शनिवार को दुर्गा पूजा पडांल पर पहुंची। कोलकाता के सुरुचि संघ के पंडाल में पहुंचकर नुसरत जहां ने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पंडाल में नुसरत जहां ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने मां दुर्गा की आरती भी की। इसके बाद नुसरत जहां ने पंडाल में हो रहे दुर्गा पूजा के परंपरागत डांस में हिस्सा लिया। इसके बाद नुसरत जहां ढाक बजाती नजर आई। इससे पहले पिछले साल भी नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह शादी के बाद मां दुर्गा के मंदिर में बंगाली स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रही थी। नुसरत जहां लोकसभा चुनाव 2019 में बंगाल के बसीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद चुनी गई थी।
तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने किये दुर्गा पडांल के दर्शन, की पूजा-अर्चना
