मुंबईः बिग बॉस के घर में आज जहां सभी कैप्टेंसी टास्क को लेकर आगे खेलने की बात कर रहे है। दूसरी ओर बिग बॉस ने कार्य के संचालक विशाल के ऊपर बेईमान संचालक होने और अपने पॉवर का गलत फ़ायदा उठाने का इल्ज़ाम लगाया है। कल के एपिसोड में विशाल संचालक बनने के साथ ही बहुत कनफ्यूज्ड नज़र आए। उन्होंने बार बार अपने फैसले को बदला। वहीं आज के एपिसोड में एक बार फिर असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की बीच अनबन नज़र आएगी जब असीम आरती को सिद्धार्थ शुक्ला का फिक्स्ड डिपोजिट बोलेंगे। इसके बाद आरती सिंह को कन्फेशन रूम में बिग बॉस से रोते हुए और बात करते हुए देखा जाएगा। शहनाज़ गिल ने कल के एपिसोड में ये बोला था कि उन्होंने जान बुझ कर सिद्धार्थ को धक्का मारा था।
बिग बॉस में फिर दिखेगी असीम और सिद्धार्थ के बीच अनबन
