टॉलीवुड अभिनेता अबीर चैटर्जी बने ब्रिटानिया के ब्रांड अम्बेसडर

ब्रिटानिया नये अवतार में लॉन्च

कोलकाता, समाज्ञा : ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को पश्‍चिमी बंगाल, आसाम और उत्तर-पूर्वी बाजार में न्यूट्रीचॉइस शुगरफ्री क्रैकर का लॉन्च किया है। नया न्यूट्रीचॉइस क्रैकर पहले से पतला, हल्का और क्रिस्पी है। साथ ही स्वादिष्ट एवं शुगरफ्री क्रैकर का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। न्यूट्रीचॉइस शुगरफ्री क्रैकर दो पैक साइज में उपलब्ध है। ब्राण्ड ने पश्‍चिमी बंगाल में लोकप्रिय टॉलीवड अभिनेता अबीर चैटर्जी को अपना ब्रांड अम्बेसडर भी नियुक्त किया है। लॉन्च के अवसर पर अबीर चटर्जी के साथ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के हेड-मार्केटिंग विनय सुब्रमण्यम ने नए लुक, बेहतर अहसास और स्वाद वाले ब्रिटानिया के नए न्यूट्रीचॉइस शुगरफ्री क्रैकर का लॉन्च किया। इस अवसर पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के हेड-मार्केटिंग विनय सुब्रमण्यम ने कहा कि ब्रिटानिया में इनोवेशन उत्पादों के विकास का मूल आधार है और इस लॉन्च से वे उपभोक्ताओं को पहले से पतला, हल्का और क्रिस्पी न्यूट्रीचॉइस शुगरफ्री क्रैकर उपलब्ध कराएंगे। कंपनी को विश्‍वास है कि यह प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को खूब पसंद आएगा। वहीं अबीर चटर्जी ने कहा ने कहा कि ब्रिटानिया 100 सालों की विरासत से एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और ऐसे लोकप्रिय ब्रांड से जुड़ना उनके लिए बेहद गर्व की बात है। अब अपने नए स्वाद और नए लुक के साथ शुगरफ्री क्रैकर और भी बेहतर हो गया है। उनको विश्‍वास है कि उपभोक्ता टी-टाईम स्नैक के रूप में इसके नए अवतार को खूब पसंद करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *