श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर कुपवाडा के द्रगमुल्ला इलाके में बृहस्पतिवार को कई संयुक्त जांच चौकियां बनाई गई थीं।उन्होंने बताया कि कार में यात्रा कर रहे दो आतंकवादियों को देर शाम गिरफ्तार किया गया और सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से एक एके रायफल,गोलियां, हथगोले,सात लाख रुपए नकद बरामद किए।
जैश के दो आतंकवादी श्रीनगर से गिरफ्तार
