लखनऊः सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार को बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्का-फुल्का असर दिखा। शुरुआती घंटों में जनजीवन सामान्य रहा। राजधानी की प्रमुख सड़कों पर यातायात सामान्य रहा और दुकानें एवं प्रतिष्ठान अपने नियत समय पर ज्यादातर विद्यालय, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति आम दिन की तरह ही रही। बाकी जिलों की खबरों की प्रतीक्षा है।दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सदस्यों ने बुधवार को सरकार की नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
ट्रेड यूनियनों के बंद का हल्फा-फुल्का असर
