हावड़ा,समाज्ञा :हावड़ा नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक मंगलाहाट का दिन सोमवार व मंगलवार को बदलकर शनिवार व रविवार को करने का प्रस्ताव दिया गया था। मंगलाहाट के कपड़े व्यवसायी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। शुक्रवार को वेस्ट बंगाल टेक्सटाइल इंडस्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने हावड़ा नगर निगम के मुख्य प्रशासक डा सुजय चक्रवर्ती को लिखित रूप से इसकी जानकारी देते हुए अपनी सहमति जतायी। हावड़ा मैदान से कुछ महीने बाद ही मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है। मेट्रो के शुरू होने से लोगों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी, इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने कपड़े व्यवसायियों को मंगलाहाट का दिन बदलने का प्रस्ताव दिया गया था। संस्था के अध्यक्ष कामाख्या साहा ने बताया कि, हमने विकास के लिए प्रशासन के दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार किया है। हमने हावड़ा निगम अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित कर दिया है। इसके साथ ही, हमने मंगलाहाट को सोमवार और मंगलवार के बजाय शनिवार और रविवार को आयोजित करने के प्रस्ताव को शीघ्र लागू करने का भी अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि, मंगलाहाट लगने वाले इलाके में निगम मुख्यालय से लेकर कई सरकारी कार्यालय हैं, हावड़ा जिला अदालत, जिला अस्पताल, स्कूल और कालेज भी हैं। मंगलाहाट के दोनों दिनों में हजारों की संख्या में लोग वहां खरीदादारी करने आते हैं, जिसे संभालने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, हावड़ा मैदान से मेट्रो सेवा के शुरू होते ही सप्ताह के पहले दिन सोमवार और मंगलवार को लोगों की संख्या और अधिक हो जाएगी, जिससे लोगों व पुलिस प्रशासन की परेशानी और बढ़ जाती। इस समस्या का समाधान निकालते हुए निगम प्रशासक डॉ सुजय चक्रवर्ती ने व्यापारियों के साथ सप्ताह के अंत यानी शनिवार व रविवार को मंगलाहाट लगाने का प्रस्ताव देते हुए बैठक भी की थी। इधर, व्यापारिक संगठनों द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद हावड़ा निगम के मुख्य प्रशासक डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा, इस प्रस्ताव को जल्द लागू करने के लिए जिला प्रशासन से बात करके आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
हावड़ा के मंगलाहाट का दिन शनिवार व रविवार करने के प्रस्ताव पर व्यापारी हुए सहमत
