हावड़ा,समाज्ञा : चक्रवाती तूफान आमफान के लगातार शक्तिशाली होने के बीच आशंका जताई जा रही है कि यह 20 मई को बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के मध्य टकरा सकता है। इन परिस्थितियों में चक्रवाती तूफान का असर कोलकाता, हावड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों पर पड़ सकता है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से कई सुझाव दिए गए हैं। मंगलवार की दोपहर से बारिश और हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान ‘आमफान’ का असर दिखने लग गया।इस तूफान से निपटने के लिये तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। हावड़ा नगर निगम की ओर से भी 24 घंटे कंट्रोल रूम खोला गया है। ताकि लोगों को असुविधा होने पर सम्पर्क कर सके और तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। इधर रेलवे की ओर से हावड़ा के शालीमार रेलवे स्टेशन के साइडिंग में खड़ी ट्रेनों को लोहे की चेन और ताले से बांध कर रखा गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनें तूफान में न उड़ जाए इसके लिए ऐसा बंदोबश्त किया गया है। इन ट्रेनों को चेन से बांधा गया है ताकि तूफान की गति से कोई दुर्घटना न घट सके। यू तो पूरे देश में लाॅकडाउन चलने के कारण रेल सेवा ठप है पर जो भी श्रमिक स्पेशल और पार्सल गाड़िया चलायी जा रही है, उन्हें भी ऐतिहात के तौर पर बंद करने की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गई है।
आमफान के कहर की ऐसी दहशत, ट्रेन की बोगियां बांधनी पड़ी जंजीरों से
