पटना : कोरोना संक्रमण काल में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को हटाकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदस सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी सौंप दी है। सरकार ने आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को हटाने का फैसला किन परिस्थितियों और क्यों लिया यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है।प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद से ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। बिहार सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों को 21 दिन क्वारंटीन सेंटर में रख रही है। क्वारंटीन सेंटर से भी आए दिन खराब व्यवस्था की शिकायतें मिल रही है। ऐसे में सरकार का स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को आनन-फानन में हटाने के पीछे क्या वजह रही फिलहाल इसबारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
बिहार में बढ़े कोरोना केस,प्रधान सचिव संजय कुमार का किया ट्रांसफर
