वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए 150 ई-बसें उतारेगा परिवहन विभाग

कोलकाता : वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रण में लाने के लिए पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग नये कदम उठाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष की शुरूआत में ही 100 से अधिक ई-बसों को उतारने की योजना बनायी जा रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 के जनवरी माह से ही करीब 150 ई-बसों की परिसेवा को शुरू किया जा सकता है।  गौरतलब है कि महानगर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इस वजह से लोगों को सांस लेने में ना सिर्फ तकलीफ हो रही है बल्कि श्वास से संबंधित समस्याएं शुरू हो गयी है। प्रदूषण की वजह से बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इसी वजह से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रीक एवं सीएनजी चलित बस को उतारने की योजना बनायी गयी है। गौरतलब है कि गत वर्ष ई-बस और सीएनजी चलित बस का उद्धाटन राज्य के परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने किया था। परिवहन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि राज्य सरकार ने अगले वर्ष से करीब 150 ई-बसों को चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही ई-बस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए ई-बस और सीएनजी चलित बसें काफी मददगार साबित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *